
Bareilly: शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फरार चल रहे दो शातिर चोर आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए। ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत थाना बारादरी पुलिस ने मंगलवार रात को चेकिंग के दौरान इन दोनों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब साढ़े चार लाख के आभूषण, नकदी, और दो चोरी की बाइके भी बरामद की हैं।
संजय नगर से हुई गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन नाकाबंदी के तहत थाना बारादरी पुलिस ने संजय नगर माधौबाड़ी इलाके में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को रोका। पूछताछ में दोनों की घबराहट और तलाशी के दौरान मिले चोरी के जेवरातों ने सारा राज खोल दिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलीम पुत्र अलीम (20) निवासी हजियापुर और हिमांशु भाटिया पुत्र बब्लू जोशी (22) निवासी संजयनगर के रूप में हुई है।
रेकी कर दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे नशे की लत के चलते पहले छोटी-मोटी चोरियों को अंजाम देते थे, लेकिन हाल ही में उन्होंने बड़ी वारदात करने का मन बनाया। उन्होंने प्रेमनगर की इंद्रानगर कॉलोनी में रेकी कर 5 मई की रात एक घर में सेंध लगाई और सोने-चांदी के जेवरात के साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घर के बाहर खड़ी नई मोटरसाइकिल भी चुरा ले गए।
बिक्री के इरादे से जा रहे थे पूरनपुर, बारादरी पुलिस ने धर दबोचा
वारदात के कुछ दिन बाद जब दोनों आरोपी चोरी का माल बेचने के इरादे से पूरनपुर (पीलीभीत) जा रहे थे, तभी बारादरी पुलिस की सतर्कता ने उन्हें रास्ते में पकड़ लिया। तलाशी में चोरी के जेवरात, नकदी और दो बाइकें बरामद की गईं। पकड़े गए सामान में 2 जोड़ी सोने के टॉप्स, 2 सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी चांदी की पायल, 4 चांदी के बिछुए, कुल आभूषण मूल्य की क़ीमत लगभग 4.72 लाख रुपये,नकद 2200 रुपये,एक नई सुपर स्प्लेंडर (काली रंग की),एक स्प्लेंडर बाइक (बिना नंबर प्लेट, चेसिस अस्पष्ट) बरामद किये गए।
चोरी की बाइक का सुराग भी मिला
बरामद एक मोटरसाइकिल की चोरी की पुष्टि थाना प्रेमनगर में दर्ज मुकदमे से हुई है, जिसे पीड़िता रेखा सिंह ने 6 मई को दर्ज कराया था। दूसरी बाइक के बारे में पुलिस जांच कर रही है।
अपराधिक इतिहास
सलीम और हिमांशु दोनों के खिलाफ पहले भी चोरी व अवैध कार्यों से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं। अब इन दोनों के खिलाफ फिर से विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक कुशलपाल सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष कुमार, तेज सिंह, कांस्टेबल सिद्धांत चौधरी और रामपाल सिंह।