
भास्कर ब्यूरो
बरेली। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने शनिवार को इज्जतनगर रोड स्थित गुलजार मेंशन मार्केट पर अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। पांच बुलडोजर, एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर की मदद से 17 दुकानों को जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में भारी आक्रोश फूट पड़ा। विरोध के चलते कुछ देर अफरा-तफरी मची, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण अभियान जारी रहा।
कार्रवाई से पहले भड़के व्यापारी
कार्रवाई से पहले बीडीए कार्यालय में व्यापारियों और अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई। व्यापारियों ने बीडीए उपाध्यक्ष का घेराव कर ‘बीडीए मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। व्यापारियों का आरोप है कि बिना उचित नोटिस और वार्ता के अचानक दुकानें गिरा दी गईं।
सामान निकालने तक का मौका नहीं
जैसे ही गुलजार मार्केट में बुलडोजर पहुंचे, व्यापारियों और उनके परिजनों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों को अपना सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। भारी विरोध के बाद कुछ देर के लिए कार्रवाई रोकी गई, जिसके बाद व्यापारियों ने तेजी से सामान बाहर निकाला। शाम पांच बजे के बाद फिर से बुलडोजर चलाए गए।
व्यापारी बोले, हुआ अन्याय
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बीडीए से सोमवार तक बातचीत का समय मांगा था। व्यापारियों का कहना है कि वार्ता से पहले ही दुकानों पर बुलडोजर चला दिया गया, जो अन्याय है। व्यापारी अब इस कार्रवाई के खिलाफ न्यायालय जाने की तैयारी कर रहे हैं।
बीडीए ने दी सफाई
बीडीए अधिकारियों के अनुसार, गुलजार मेंशन मार्केट अवैध निर्माण की श्रेणी में आता है। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद निर्माण नहीं हटाया गया, इसलिए नियमानुसार ध्वस्तीकरण किया गया। पूरे अभियान के दौरान सीओ पंकज श्रीवास्तव की अगुवाई में भारी पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया।
कार्रवाई के मुख्य बिंदु
- बीडीए ने 17 दुकानों को किया ध्वस्त।
- कार्रवाई में पांच बुलडोजर, एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर लगाए गए।
- बिना सामान निकालने का समय दिए दुकानों पर चला बुलडोजर।
- व्यापारियों ने कार्रवाई के खिलाफ उठाई आवाज।
- व्यापार मंडल ने वार्ता का समय मांगा था, लेकिन कार्रवाई पहले ही कर दी गई।
- बीडीए ने अवैध निर्माण बताते हुए कार्रवाई को बताया सही।