बरेली। आंवला में भारतीय बजरंग दल ने क्षेत्र में अवैध अस्पतालों, पैथोलॉजी लैब और अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अवैध वसूली और गलत इलाज का आरोप लगाते हुए एसडीएम आंवला नहने राम को ज्ञापन सौंप कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सीएमओ बरेली, जिला अधिकारी बरेली को भी ज्ञापन भेजा है।
संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि आंवला तहसील क्षेत्र में अवैध अस्पताल, पैथोलॉजी लैब, और अल्ट्रासाउंड सेंटर मरीजों से अवैध वसूली कर रहे हैं और उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व पुरैना के निजी अस्पताल में एक महिला और एक नवजात शिशु की मौत हो गई थी। तथा सरकारी अस्पताल में सुविधाएं न होने के कारण लोग निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर होते हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।