बरेली: फिर गरजा बीडीए का बुलडोजर, कॉलोनाइजर में मची खलबली

बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में एक फिर बुलडोजर गरजने लगा है। बीडीए ने बिचपुरी के पीछे पहाड़गंज रोड़ पर 25 बीघा जमीन पर बिना मानचित्र के बनाई जा रहीं अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करा दिया।

बरेली विकास प्राधिकरण ने बिचपुरी के पीछे पहाड़गंज रोड़ पर 25 बीघा जमीन पर नदी किनारे हरिओम राठौर पुत्र प्यारेलाल राठौर,मनोज सक्सेना एवं पंडित सुनील दत्त शर्मा द्वारा ग्राम बिचपुरी में नकटिया नदी के किनारे 25 बीघा जमीन पर बिना मानचित्र स्वीकृत किए अवैध कॉलानियों का निर्माण कर रहे थे। जिसमें ऑफिस,सड़क, भूखंडों का निर्माण कार्य चल रहा था। इन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कॉलोनाइजर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगो से अपील की है प्लॉट खरीदते समय कागजात की जांच पड़ताल जरूर कर लें। खासतौर पर मानचित्र पास है या नहीं ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें। इस दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुनील कुमार गुप्ता, सहायक अभियंता रमन कुमार, अजीत सिंह साहनी, सीताराम अवर अभियंता समेत प्रवर्तन की टीम मौजूद रही

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें