बरेली : तीन अवैध कॉलोनियों पर चला बरेली विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, कालोनाइज़र में मची खलबली

  • प्रवर्तन टीम ने करैली और भोजीपुरा में की बड़ी कार्रवाई,

बरेली बीडीए की टीम ने मंगलवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जगहों पर निर्माण को ध्वस्त किया। यह कार्रवाई थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम करैली और भोजीपुरा के बड़े बाईपास इलाके में की गई।

बरेली विकास प्राधिकरण टीम द्वारा गजेन्द्र पटेल नें थाना कैंट क्षेत्र में करीब 12 बीघा ज़मीन पर बिना किसी अनुमति के सड़क, बाउंड्रीवाल और प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी प्रकार, पोषाकी लाल कश्यप द्वारा करैली गांव में करीब 10 बीघा और इकरार द्वारा भोजीपुरा में 15 बीघा ज़मीन पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिसको बीडीए द्वारा ध्वस्त किया गया।

बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए नें आम जन से यह भी अपील की है कि लोग प्लॉट या मकान खरीदने से पहले उसकी वैधता की जानकारी जरूर लें। अन्यथा, भविष्य में नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं निर्माणकर्ता की होगी। कोई भी व्यक्ति प्लॉटिंग या भवन निर्माण से पहले संबंधित नक्शा स्वीकृत कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करे। बिना स्वीकृति निर्माण अवैध माना जाएगा और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है।

प्राधिकरण की टीम ने नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 के तहत कार्रवाई करते हुए मौके पर बुलडोजर चलाकर सड़कों और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया। इस कार्रवाई में अवर अभियंता अजीत साहनी, सीताराम, सहायक अभियंता रमन कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव दीपक कुमार समेत पूरी प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़े – https://dainikbhaskarup.com/war-siren-will-ring-in-244-districts-tomorrow-your-district-iincluded/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें