
भास्कर ब्यूरो
- एक वर्ग मीटर जमीन की बोली 3.09 लाख तक पहुंची,
- 104.69 करोड़ की आमदनी तय
बरेली। रामगंगा नगर योजना में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की नीलामी ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। बुधवार को हुई नीलामी में एक व्यावसायिक संपत्ति की बोली 3,09,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक पहुंच गई। अब तक की यह सबसे ऊंची दर मानी जा रही है। कुल 46 व्यावसायिक संपत्तियों की बिक्री से बीडीए को करीब 104.69 करोड़ रुपये की आमदनी होगी।
इस नीलामी में 6 शोरूम, 1 अस्पताल भूखंड, 25 कामर्शियल प्लॉट और 14 दुकानों की बोली लगी। नीलामी की प्रक्रिया बीडीए के नवीन कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें उपाध्यक्ष मणिकंदन ए, संयुक्त सचिव दीपक कुमार, विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह, मुख्य वित्त अधिकारी शिवधनी सिंह यादव, अधिशासी अभियंता ए.पी.एन. सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

अब नजर ग्रेटर बरेली योजना पर
रामगंगा नगर योजना की सफलता के बाद अब बीडीए ग्रेटर बरेली आवासीय योजना को लेकर आगे बढ़ रहा है। यह योजना 238 हेक्टेयर में फैली है और इसे 13 सेक्टरों में बांटा गया है। यह योजना 60 मीटर चौड़े बरेली-बिसलपुर रोड और 80 मीटर चौड़े लखनऊ-दिल्ली बाईपास पर स्थित है।
यहाँ 45 और 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड्स बनाई जा रही हैं, जबकि अंदरूनी सड़कों की चौड़ाई 18 मीटर तक होगी। बिजली की सारी लाइनें भूमिगत होंगी और एक 132 केवीए का पावर स्टेशन भी प्रस्तावित है, जिससे यहां रहने वालों को निर्बाध बिजली मिलेगी।
क्या-क्या बन रहा है इस मेगा प्रोजेक्ट में?
एम्यूजमेंट पार्क,कम्युनिटी सेंटर,स्पोर्ट्स स्टेडियम,होटल, हॉस्पिटल,स्कूल-कॉलेज,साइबर सिटी और मल्टीप्लेक्सऔर बरेली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के आवास भी इसी योजना के अंदर होंगे।योजना में सेंट्रल पार्क और नेबरहुड पार्क्स भी बनेंगे, जिससे यहां रहने वालों को साफ-सुथरा और हरियाली से भरपूर माहौल मिलेगा।
किसानों से सहमति से खरीद रहे ज़मीन
सबसे खास बात यह है कि बीडीए प्रदेश का पहला प्राधिकरण है, जो किसानों से आपसी सहमति के आधार पर ज़मीन खरीदकर विकास कर रहा है। इससे आसपास के गांवों को भी विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है।
ग्रेटर बरेली योजना सिर्फ एक रिहायशी प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि आवास, रोजगार और विकास का केंद्र बनकर उभर रही है।
यह भी पढ़ें: हथियारों के लिए पाकिस्तान को पैसे देने वाले IMF को सीएम अब्दुल्ला ने लगाई फटकार, कहा- ‘कैसे कम होगा तनाव’