Bareilly : आजम खान की रिहाई से मुस्लिम समाज में खुशी, अखिलेश एहसान फरामाेश – रजवी बरेलवी

Bareilly : ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि सपा नेता आज़म खान की रिहाई मुसलमानों के लिए खुशी की बात है। मगर अखिलेश यादव के साथ न मिलने का ग़म भी है। बरेलवी ने जेल से रिहा हाेने के बाद आजम काे नई पार्टी बनाने की सलाह दी और अखिलेश काे एहसान फरामाेश बताया है।

माैलाना बरेलवी ने कहा कि आज़म खान कई महीनों से सीतापुर जेल में बंद थे और हाईकोर्ट के आदेश पर रिहा होने के बाद मुस्लिम समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्हाेंने रामपुर की जनता और शहर के विकास के लिए बड़ा काम किया है। वे वही नेता हैं, जिन्होंने समाजवादी पार्टी को खून-पसीने से सींचा और मुलायम सिंह यादव को “मुल्ला मुलायम” बनाया। उनकी मेहनत से मुलायम कई बार और अखिलेश मुख्यमंत्री बने। इसके बावजूद, आज़म खान के संकट में अखिलेश यादव ने साथ नहीं दिया।

मौलाना रजवी ने आज़म खान को सुझाव दिया कि जेल से बाहर आने के बाद अपने बिखरे साथियों को एकजुट कर नई राजनीतिक पार्टी बनाएं और 2027 विधानसभा चुनाव में मजबूती से उतरने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि यूपी का मुसलमान उनके साथ खड़ा दिखेगा और इससे अखिलेश यादव को भी उनकी असली ताक़त का अंदाज़ा हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें