Bareilly: डेंगू दिवस पर निकाली गई जनजागरूकता रैली

Bareilly: मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर एक विशेष जनजागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। डेंगू जैसी घातक बीमारी से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रैली निकालकर जनता को सतर्कता, साफ-सफाई और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया।


इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल ने कहा कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है, इसलिए लोगों को विशेष रूप से यह ध्यान रखना चाहिए कि घर के आसपास या घर के अंदर कहीं भी साफ पानी एकत्र न हो। उन्होंने बताया कि किचन और बाथरूम को सूखा रखें, पानी से भरे बर्तनों को ढककर रखें और सप्ताह में एक बार पानी की टंकियों और गमलों की सफाई अवश्य करें।


डॉ. पाल ने यह भी बताया कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना, पूरी बाजू के कपड़े पहनना, और बुखार की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर डॉक्टर से परामर्श लेना अत्यंत आवश्यक है। डेंगू के लक्षणों को नज़रअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है।रैली के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मचारियों ने “हर रविवार मच्छर पर वार” जैसे नारे लगवाते हुए स्थानीय निवासियों को मच्छरों के खिलाफ जागरूक किया। इस दौरान आशा,एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने विभिन्न नुक्कड़ों पर लोगों को डेंगू की रोकथाम के बारे में समझाया।


रैली के अलावा एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) कर्मियों का अभिमुखीकरण प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्हें एंटीलार्वा गतिविधियों और लक्षणों की पहचान से लेकर संदिग्ध मामलों को स्वास्थ्य केंद्र तक लाने की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षित किया गया।इस अवसर पर आईओ धनेश्वरी गिरी, बीपीएम पुनीत सक्सेना, बीसीपीएम प्रेमपाल, फार्मासिस्ट अरुण कुमार समेत तमाम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित रहा। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से फील्ड विजिट करेंगे और जनता को जागरूक करते रहेंगे।

यह भी पढ़े :

लखीमपुर खीरी : छेड़खानी का आरोपी राहगीरों की मदद से पहुंचा थाने, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
https://bhaskardigital.com/lakhimpur-khiri-accused-molestation-reached-police-station/
यह भी पढ़े : भाजपा नेता बालमुकुंद ने तिरंगे का किया अपमान! तिरंगे से पोछा पसीना, फिर बोले- ‘ये कांग्रेस की चाल’
https://bhaskardigital.com/bjp-leader-balmukund-insulted-tricolour-wiped-sweat/
यह भी पढ़े : व्योमिका सिंह पर टिप्पणी के बाद राम गोपाल यादव ने दी सफाई, कहा- ‘जाति का पता चल जाता तो…’
https://bhaskardigital.com/vyomika-singh-ram-gopal-yadav-clarified-caste-was-known/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

पत्नी के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे गौतम गंभीर ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले राजनाथ सिंह वायुसेना ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है सीएम योगी देंगे शिक्षा मित्रों को ये लाभ रोहित शर्मा ने कहा- खिलाड़ियों से करनी चाहिए गंदी बात