बरेली: उधार रुपए मांगने बुजुर्ग को पड़ा महंगा

बरेली। उधार दिये हुए रुपए मांगना बुजुर्ग को भारी पड़ गया। जिसके बाद बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट की गईं। घायल बुजुर्ग को चोटिल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। मामला थाना बिथरीचैनपुर क्षेत्र के गांव नवदिया निवासी हरि किशन रामचंद्र पुत्र पूरनलाल (66)ने दो साल पहले 2 हज़ार रुपए उधार अपने ही गांव के निवासी गुड्डू को दिये थे।

गुड्डू किराए का ऑटो रिक्शा चलाता है।शुक्रवार की सुबह बरेली आते समय रोहिलखंड डेंटल मेडिकल कॉलेज के पास गुड्डू ऑटो से आ रहा था। इस बीच बुज़ुर्ग रामचंद्र नें गुड्डू को रोक कर उधार दिये हुए दो हजार रुपए वापस मांगे। इतनी बात पर गुड्डू ने हमला कर दिया और अपने तीन और अन्य साथियों को बुला लिया। उसके बाद चारों ने जानलेवा हमला कर दिया। रामचंद्र घायल हो गए। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पीड़ित की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत