
भास्कर ब्यूरो
- कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन, नारेबाजी, दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Bareilly : हाथों में भगवा झंडा थामे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। अपनी ही सरकार में अपनी ही सरकार की पुलिस के खिलाफ नारे लगे। मामला रामस्वरूप विश्वविद्यालय में एलएलबी के छात्रों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज का था। कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन करके परिषद कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ भी कड़े नारे लगाए और कार्रवाई की मांग की। छात्रों का कहना है कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
परिषद की विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव, विभाग सह संयोजक श्रेयांश बाजपेई ने कई कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि विद्यार्थियों पर हुए लाठीचार्ज को एबीवीपी ने बर्बर, निंदनीय और अमानवीय बताया। प्रदर्शनकारी परिषद कार्यकर्ताओं व नेताओं ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर न्याय नहीं मिला तब पूरे प्रदेश में जोरदार व बड़े स्तर का आंदोलन चलाया जायेगा। .इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस अवसर पर महानगर मंत्री आनंद कठेरिया, निखिल चौधरी, हर्षित चौधरी, दीपांशु चौधरी, माधव माहेश्वरी, विपिन शर्मा, रितेश, लकी शर्मा, नितिन चौधरी, कुणाल मिश्रा, वंश सक्सेना, प्रिंस शुक्ला, आर्यन पंडित, खुशी सिंह, दीपिका और अन्य एबीवीपी के कार्यकर्ता शामिल रहे।