
- आतंकियों को फांसी देने की मांग
बरेली। जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों की धार्मिक पहचान पूछकर की गई निर्मम हत्या को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है। मंगलवार को हुई इस घटना के विरोध में बुधवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। सौमिल अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि घटना में शामिल सभी आतंकियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें मृत्युदंड दिया जाए। साथ ही जम्मू-कश्मीर में हिन्दू यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी और प्रभावी सुरक्षा तंत्र स्थापित किया जाए। मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए।
बजरंग दल ने धार्मिक स्थलों और यात्राओं की सुरक्षा के लिए एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बनाए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर की गई किसी भी प्रकार की हिंसा को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में लाकर कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।
संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि देशभर में संचालित हो रहे एक लाख मदरसे आतंकवाद की ट्रेनिंग दे रहे हैं, जिन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान रोहित गंगवार, अमित कुमार गंगवार, हरीश कुमार, शिवा, विपिन, सुनीता, शीतल, मोनू दिवाकर, गोविंद, अर्जुन, नेमचंद, हीरालाल, विजय मौर्य, राधा शर्मा, सीमा अग्रवाल, शशि लता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।