
- पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
बरेली। शहर में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस लाइन के पास दिशा पाटनी के घर के पीछे घनी झाड़ियों में एक साल की मासूम बच्ची लावारिस हालत में पड़ी मिली। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर राहगीर वहां पहुंचे तो उन्हें झाड़ियों के बीच मासूम दिखाई दी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल हरपाल सिंह ने बच्ची को झाड़ियों से निकालकर गोद में उठाया और फौरन जिला अस्पताल ले गए।
होंठ पर चोट के निशान, हालत स्थिर
डॉक्टरों ने बच्ची को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि बच्ची के होंठ पर गहरी चोट है। आशंका है कि फेंकने के दौरान उसे चोट लगी। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर है और इलाज जारी है।
स्टाफ नर्स के मुताबिक, बच्ची काफी डरी हुई थी और लगातार रो रही थी। अब वह थोड़ा सामान्य हो रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि यह बहुत ही निंदनीय और अमानवीय घटना है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और इलाके में पूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
लोगों में गुस्सा, दोषियों को सजा देने की मांग
घटना के बाद से ही इलाके में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि एक मासूम को इस हालत में छोड़ना बेहद शर्मनाक है। ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।