बरेली : परिवार के सपनों को तोड़ गया एक हादसा, सब्जी विक्रेता की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

बरेली (फतेहगंज पूर्वी)। गांव टिसुआ निवासी 30 वर्षीय सुरजीत कुमार की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वह सब्जी लेने के लिए मंडी जा रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।

परिजनों ने बताया कि सुरजीत 21 अप्रैल को टेंपो से कस्बा कटरा मंडी जा रहे थे। रास्ते में अचानक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बीती शाम सुरजीत ने दम तोड़ दिया।

मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।

घर का इकलौता सहारा था सुरजीत

सुरजीत कुमार सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। घर में बूढ़े माता-पिता और दो छोटे भाई-बहन हैं। सुरजीत की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि सुरजीत ही घर का एकमात्र कमाने वाला था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत