
बरेली (फतेहगंज पूर्वी)। गांव टिसुआ निवासी 30 वर्षीय सुरजीत कुमार की सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। वह सब्जी लेने के लिए मंडी जा रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया।
परिजनों ने बताया कि सुरजीत 21 अप्रैल को टेंपो से कस्बा कटरा मंडी जा रहे थे। रास्ते में अचानक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान बीती शाम सुरजीत ने दम तोड़ दिया।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा फैल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस अज्ञात वाहन और चालक की तलाश में जुट गई है।
घर का इकलौता सहारा था सुरजीत
सुरजीत कुमार सब्जी बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। घर में बूढ़े माता-पिता और दो छोटे भाई-बहन हैं। सुरजीत की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का कहना है कि सुरजीत ही घर का एकमात्र कमाने वाला था।