बहेड़ी-बरेली। कृषि विभाग के अनुभाग कृषि पादप रक्षा विभाग की ओर से बीज शोधन अभियान की शुरुआत की गई। जिसमें तहसील क्षेत्र के सभी तीनों बहेड़ी, शेरगढ़ व दमखोदा विकास खंड के बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने किसानों को बीज शोधन करने का औचित्य और उससे होने वाले फायदे बताते हुए कहा कि शोधित बीजों की बुवाई करने से एक तो जमाव बहुत अच्छा होता है।
साथ ही बीज जनित रोगों से भी बचाव हो जाता है। दमखोदा इकाई प्रभारी राणा प्रताप सिंह बीजों में पैदा होने वाली बीमारियों की जानकारी देते हुए कहा कि बीज को ट्राइकोडर्मा हारजिएनम 2 फीसदी डब्ल्यू पी बायो पेस्टीसाइड से उपचारित करना चाहिए। शेरगढ़ इकाई के प्रभारी इंद्रपाल सिंह ने धान की नर्सरी को अच्छे तरीके से तैयार करने की विधि समझाई। अंत में कार्यक्रम में आए सभी किसानों को ट्राईकोडर्मा वितरित किया गया। दुष्यंत गंगवार, ज्ञानेंद्र सिंह, केंद्र पाल, भूप सिंह, सीताराम सहित सैकड़ों अन्य किसान अभियान का हिस्सा बने।