बरेली। दो दिन पूर्व हुई अनीता देवी की हत्या के बाद एडीजी एक्शन मोड में आ गए हैं। बृहस्पतिवार को एडीजी रमित शर्मा, आईजी राकेश सिंह के साथ शाही थाने पहुंचे। इस बीच शाही थाना छावनी में तब्दील हो गया। महिला की हत्या के खुलासे के लिए करीब 3 घंटे से ज्यादा एडीजी शाही थाने में मीटिंग लेते रहे।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया क्षेत्र में खुलासे के लिए सात टीम में गणित की गई है। जिसमें एसओजी, सर्विलांस व बहेड़ी, मीरगंज, हाईवे के तीनों सीओ को लगाया गया है। सभी प्रधानो व संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग करके महिलाएं व बच्चों को टोली बनाकर जाने की सलाह दी। किसी भी महिला, बच्चे को अकेले जंगल में नहीं जाने दिया जाएगा। हर गांव में जाकर पुलिस की टीम में कैंपिंग करेगी। हर आने जाने वाले संदिग्ध पर पैनी नजर रखी जाएगी l जल्द ही महिला की हत्या का खुलासा किया जाएगा।
एडीजी ने किया निरीक्षण, लिया घटनास्थल का जायजा
मीटिंग के बाद एडीजी ने थाने का निरीक्षण किया l उसके बाद समय करीब 7:00 बजे शाम को घटनास्थल पर पहुंचे l खेत पर काम करने वाले मजदूर वीरेंद्र को बुलाकर पूछताछ की। जिसने महिला को खेत में बेहोश पड़े होने की ग्राम प्रधान पति-राजकुमार को सूचना दी थी। इस बीच उन्होंने महिला के पति सोमपाल से घटनास्थल पर बयान लिए। पीड़ित ने एडीजी से महिला के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए निष्पक्ष खुलासे की गुहार लगाई।
मीटिंग में शीशगढ़, शेरगढ़, मीरगंज, फतेहगंज पश्चिम, व शाही थाने के प्रभारी सहित पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।