
बरेली। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर फिल्म ‘फुले’ पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक का विरोध किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए फिल्म की तत्काल रिलीज की मांग की।
पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि ‘फुले’ फिल्म महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले और माता सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, जो जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाले और समाज सुधार की दिशा में अहम भूमिका निभाने वाले व्यक्तित्व थे। यह फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन सरकार के इशारे पर सेंसर बोर्ड ने इस पर रोक लगा दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार पिछड़ा और दलित विरोधी सोच के तहत इस तरह की फिल्मों को रोकने का काम कर रही है। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही फिल्म को रिलीज की अनुमति नहीं दी गई, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में राम सिंह मौर्य, नितिन शर्मा, कृष्ण भारद्वाज, मोहम्मद जुबेर, साने आलम, बसंत सिंह चौहान समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।