
बरेली। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर एक युवक से 81 हजार रुपये ठगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक ने जब ठगी का पर्दाफाश करने की कोशिश की और अपने रुपये वापस मांगे, तो आरोपी ने उसे गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। यह मामला अब पुलिस के लिए एक चुनौती बन गया है, क्योंकि आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
आखिर क्या हुआ था?
रामपुर के मोहल्ला उमर फारूक मस्जिद निवासी मोहसिन का कहना है कि कैंट के कैसर अली ने उसे भरोसा दिलाया कि उसके सऊदी अरब में अधिकारियों से अच्छे रिश्ते हैं और वह उसे वहां 50 हजार रुपये महीना वाली नौकरी दिलवाएगा। मोहसिन के अनुसार, कैसर ने उसे इस प्रक्रिया के लिए कुल 1.40 लाख रुपये खर्च का बताया, जिसमें से उसने 81,500 रुपये अलग-अलग तारीखों में कैसर को दे दिए। इसके बाद, उसे वीजा के नाम पर एक फर्जी पत्र थमा दिया गया, जो जल्द ही उसकी परेशानी का कारण बन गया।
धमकी देने की आरोपों से तंग आकर की शिकायत
वीजा न मिलने पर मोहसिन ने जब आरोपी से पैसे वापस मांगे, तो पहले तो उसे टालमटोल किया गया और फिर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मोहसिन ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की, जिसके बाद कैंट पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है, और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।