बरेली: धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

बहेड़ी-बरेली। हिन्दू धर्म के कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पकड़ा गया युवक रामचरितमानस में कमिया बताकर बाइबिल की अच्छाईयां बताकर हिन्दू धर्म के लोगों को गुमराह कर रहा था।

ग्राम गुरसोली निवासी नेत्रपाल सिंह का थाना में दी गई तहरीर में कहना है कि दिनांक 4.8.2024 को सिंह गोटिया नई बस्ती में ईश्वरी प्रसाद पुत्र ख्यालीराम मूल निवासी घाट गांव थाना बहेड़ी जिला बरेली हाल निवासी वार्ड नंबर 3 सिंह गोटिया नई बस्ती कस्बा व थाना बहेड़ी अपने घर पर हिंदू धर्म के लोगों को इकट्ठा कर रामचरितमानस में कमियां बताकर बाइबल की अच्छाइयां बताकर हिंदू धर्म के महिला बच्चे व पुरूषो का धर्म परिवर्तन करा रहा था।

नेत्रपाल का कहना है कि उसने सर्वेश रस्तोगी, विवेक पंडित, महावीर सिंह, राहुल चौधरी, हिमांशु गंगवार, विपिन गंगवार S/O हरिपाल गंगवार के साथ इस घटना को देखा। इसके बाद युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिस पर पुलिस ने ईश्वरी प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक ने बताया कि उसने वर्ष 2004 में ईसाई धर्म अपना लिया था। गांव में कुछ लोगों ने उसके ईसाई धर्म से जुड़ने के कारण विरोध किया तो वह गांव छोड़कर रूद्रपुर, हल्द्वानी, भीमताल में मेहनत मजदूरी का काम करने लगा।

वर्ष 2011 में वह बहेड़ी में किराये पर अलग अलग मोहल्लों में रहने लगा और घूम घूमकर ईसाई धर्म का प्रचार व प्रसार करता रहा। दिसम्बर 2023 में उसने मोहल्ला सिंह गौटिया में अपना मकान बना लिया, जिसमें एक कमरा व एक हॉल बनाया है। हॉल को उसने इसी उद्देश्य के लिये बनाया है कि वह लोगों को बुलाकर ईसाई धर्म के बारे में बताकर लोगों को प्रेरित कर ईसाई धर्म में परिवर्तन करा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें