बरेली : ट्रेन की छत पर बैठकर युवक कर रहा था सफर, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलसा, हालत नाजुक

  • मां की आंखों में आंसू, सवालों के घेरे में रेलवे की लापरवाही
  • युवक की हालात नाजुक

बरेली। भीषण गर्मी में ट्रेन की भीड़ से परेशान युवक छत पर बैठकर सफर कर रहा था। लेकिन यह फैसला उसकी जिंदगी के लिए जानलेवा साबित हुआ। हाइटेंशन लाइन की चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया और चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा। जीआरपी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

युवक दिल्ली जा रहा था , गर्मी से परेशान होकर छत पर चढ़ा था

घायल युवक की पहचान हरदोई जिले के थाना सांडी क्षेत्र के रसूलापुर गांव निवासी राहुल (28) पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है। राहुल दिल्ली में प्राइवेट वाहन चलाता है और शुक्रवार दोपहर तीन बजे अपने घर से दिल्ली जाने के लिए निकला था। परिजनों के अनुसार ट्रेन में भीड़ और गर्मी से बेहाल होकर वह छत पर चढ़ गया और वहीं बैठकर यात्रा करने लगा। जैसे ही ट्रेन बरेली के पास पहुंची, छत पर बैठा राहुल 25 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगते ही उसके शरीर में आग लग गई और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़ा।

मां की आंखों में आंसू, सवालों के घेरे में रेलवे की लापरवाही

घटना की सूचना मिलते ही राहुल के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। मां का कहना है, “बेटा गर्मी से परेशान था, ट्रेन में जगह नहीं मिली, इसलिए छत पर बैठ गया। अगर रेलवे ने सख्ती बरती होती तो आज राहुल इस हालत में न होता।”

रेलवे की लापरवाही पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि छत पर यात्रा रोकने के लिए कोई निगरानी नहीं थी, जबकि हाइटेंशन लाइन जैसे खतरनाक ज़ोन में यह जानलेवा साबित हो सकता है।

रेल प्रशासन मौन, सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

घटना के बाद से रेल प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। न तो गार्ड ने छत पर बैठे यात्रियों को रोका और न ही स्टेशन स्टाफ ने अलर्ट किया। जीआरपी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और राहुल के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – बलूचिस्तान अलग हुआ तो पाकिस्तान के टुकड़े होना तय, हाथ से जाएगा सोना और तांबा..पढ़ें इनसाइड स्टोरी
https://bhaskardigital.com/if-balochistan-separates-pakistan-is-sure-to-be-divided-gold-and-copper-will-be-lost-read-the-inside-story/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें