बरेली : शातिर बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार

  • क्षेत्र में बाइक चोरी के बढ़ते मामलों पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने रविवार को शातिर बाइक चोरों के गैंग पर करारी चोट कर दी। क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से परेशान जनता को बड़ी राहत देते हुए पुलिस ने एक ताबड़तोड़ ऑपरेशन में दो कुख्यात चोरों को धर दबोचा। उनके कब्जे से चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस के इस शानदार एक्शन से अपराधियों में खलबली मच गई है।

11 अप्रैल को वादी मोहम्मद राशिद कुरैशी पुत्र समील अहमद निवासी ग्राम पदारथपुर, थाना बिथरी चैनपुर ने तहरीर दी थी कि उनकी स्प्लेंडर प्लस बाइक को अज्ञात चोर उड़ा ले गए हैं। पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू की। शुरुआती जांच में ही पुलिस को शक हुआ कि घटना में कोई शातिर गैंग सक्रिय हो सकता है।

कड़ी निगरानी और खुफिया तंत्र के जरिए पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को आलमपुर कट के पास मजार के निकट घेराबंदी कर दो संदिग्धों को दबोच लिया।

पूछताछ में दोनों की पहचान जावेद पुत्र साबिर और सगीर उर्फ लल्ला पुत्र रशीद मुल्ला जी के रूप में हुई। दोनों फरीदपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी निकले।जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि बरामद स्प्लेंडर प्लस बाइक वही थी, जिसे वादी राशिद कुरैशी के यहां से चोरी किया गया था।जावेद कोई नौसिखिया चोर नहीं, बल्कि एक पेशेवर अपराधी निकला, जिसके खिलाफ पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं।

वही सगीर उर्फ लल्ला का भी नाम इसी नए मामले में सामने आया है, जो चोरी की घटना में बराबर का साझेदार था।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद कर ली है, जिसे दोनों आरोपी बेचने की फिराक में थे। यदि पुलिस समय रहते दबिश न देती तो यह मोटरसाइकिल कबाड़ में या दूसरे जिले में पहुंचा दी जाती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत