बरेली : नल पर कपड़े धो रही किशोरी से नशीला पदार्थ सुंघाकर दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

  • आरोपी ने नशीला पदार्थ सुंघाकर किया कुकृत्य
  • घर बुलाकर ले गया था युवक

बरेली। थाना भुता के एक गांव में मंगलवार को दिनदहाड़े एक किशोरी से दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि गांव के ही युवक ने उसे घर बुलाकर नशीला पदार्थ सुंघाया और उसके साथ गलत काम किया। देर तक जब किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से आरोपी के घर से उसे बाहर निकाला।पीड़िता के पिता ने थाना भुता में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीड़िता के पिता ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब दो बजे उनकी 18 वर्षीय बेटी घर के पास स्थित सरकारी नल पर कपड़े धो रही थी। इसी दौरान गांव का युवक अमित पुत्र राधेश्याम उसे बहाने से अपने घर बुला ले गया। आरोप है कि वहां उसने युवती को कोई नशीली चीज सुंघाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।लड़की के काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई।

उन्होंने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की। शक होने पर जब वे अमित के घर पहुंचे, तो दरवाजा बंद मिला। काफी देर की मशक्कत के बाद दरवाजा खुलवाया गया और युवती को वहां से बाहर निकाला गया। बाहर आने पर पीड़िता ने रोते हुए आपबीती सुनाई। उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की और धमकी भी दी।

परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी पक्ष लगातार सुलह-समझौते का दबाव बना रहा है। जब थाने जाने की बात कही गई तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता नें थाना भुता पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया।

सीओ संदीप सिंह के मुताबिक भुता थाने पर 7 मई को शिकायत दर्ज की गई कि नल पर पानी भरने गई एक युवती को गांव के ही युवक नें बहला फुसलाकर नशीला पदार्थ सुघाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना के संबंध में बीएन एस के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें – आतंकवाद के खिलाफ नहीं होगी ढिलाई : एयरफोर्स ने दिया साफ संकेत…अभी और भी बाकी है, पाकिस्तान में मचा हड़कंप
https://bhaskardigital.com/there-will-be-no-leniency-against-terrorism-air-force-gave-a-clear-signal-more-is-yet-to-come-there-is-panic-in-pakistan/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु