
भास्कर ब्यूरो
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब टोल क्रॉस करती एक डस्टर कार अचानक धधक उठी। चलती कार से धुआं निकलता देख ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति जान बचाकर कूदे, कुछ ही मिनटों में वाहन आग की लपटों में घिर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जैसे ही टोल प्लाजा पार कर रही थी, तभी इंजन से धुआं निकलने लगा। कुछ ही देर में आग की लपटों ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
घटना के बाद टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और टोलकर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुका था।