
- ग्राम उतरसिया महोलिया में मातम, प्रशासन की लचर व्यवस्था फिर सवालों के घेरे में
बरेली। बहेड़ी तहसील के ग्राम उतरसिया महोलिया में एक दिल दहला देने वाली घटना ने समूचे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। दो झोपड़ियों में अचानक भड़की आग की चपेट में आकर चार साल की मासूम बच्ची अलिस्मा की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार की खुशियों को राख कर गया, बल्कि प्रशासन की नाकामी और ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुरक्षा उपायों की कमी को भी उजागर कर गया।
मृतका अलिस्मा, दिलशाद की सबसे छोटी बेटी थी। घटना के वक्त वह अपने झोपड़ीनुमा घर में सो रही थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर निकले हुए थे। बताया जा रहा है कि अचानक झोपड़ी में आग भड़क उठी और देखते ही देखते लपटों ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
परिजन किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन अलिस्मा आग में फंसी रह गई और उसका शरीर पूरी तरह जल गया। जब तक आसपास के लोग दौड़ते, तब तक सब कुछ राख में बदल चुका था।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है। वहीं, उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव और हल्का लेखपाल ने गांव पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। एसडीएम ने बयान दिया कि “परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी” और घटना की जांच की जा रही है।