बरेली: डॉक्टर समेत 7 लोगों पर युवती को गायब करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

बरेली। आंवला में एक निजी अस्पताल के स्टाफ ने काम अधिक होने की बात कहकर नौकरी छोड़ चुकी युवती को अस्पताल में बुला लिया जो घर नहीं लौटी। युवती के पिता ने अस्पताल के डॉक्टर समेत स्टाफ के साथ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दातागंज बदायूं निवासी पीड़ित ने लिखाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी बेटी आंवला नगर के सब्जी मंडी के समीप गुरु नानक अस्पताल में नौकरी करती थी। 2 महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी और 5 दिन पहले अस्पताल में काम करने वाले विनय शर्मा ने फोन करके अस्पताल में काम अधिक होने की बात कहकर बुलाया था। उसकी बेटी शाम तक वापस लौटने की बात कहकर अस्पताल गई थी परंतु वह नहीं लौटी। उसने उस नंबर पर फोन किया तो वह नंबर बंद है।

उसने अस्पताल के डाक्टर समेत सभी कर्मियों से बेटी के बारे में पूछा परंतु किसी ने कुछ नहीं बताया पीड़ित ने अस्पताल के डॉक्टर समेत समस्त स्टाफ पर धमकी देने का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर अमरपाल, स्टाफ वीर सिंह, विनय शर्मा, अशोक यादव, अर्जुन शर्मा, रूपाली और देव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें