
- एलायंस बिल्डर के छह लोगों पर केस दर्ज
- कोर्ट के आदेश पर बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज
बरेली। सस्ते फ्लैट दिलाने का झांसा देकर एलायंस बिल्डर ग्रुप ने लखीमपुर खीरी निवासी व्यक्ति से सात लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। 15 महीने में फ्लैट देने का वादा किया गया था, लेकिन 18 साल बीत जाने के बावजूद न तो फ्लैट मिला और न ही रकम वापस की गई। कोर्ट के आदेश पर बारादरी पुलिस ने बिल्डर ग्रुप के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित मुकेश कुमार गुप्ता, निवासी पलिया कलां (लखीमपुर खीरी) ने बताया कि साल 2006 में एलायंस बिल्डर ग्रुप ने रुद्रपुर में सस्ते फ्लैट देने की योजना निकाली थी। इसमें दो बेडरूम फ्लैट कम कीमत पर देने का दावा किया गया था। उन्होंने और उनकी बहन मंजू गुप्ता ने तीन चेकों के जरिए कुल सात लाख 50 हजार रुपये देकर दो फ्लैट बुक कराए थे।
बिल्डर ने 15 महीने में फ्लैट देने का वादा किया, लेकिन समय बीतता गया और न तो फ्लैट मिला, न पैसा। जब बिल्डर के दफ्तर और घर पहुंचे, तो ताले लटके मिले। कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अंत में मुकेश ने कोर्ट की शरण ली।
कोर्ट के आदेश पर बारादरी थाने में अमनदीप सिंह (निवासी शहदाना), रमनदीप सिंह, हनी सिंह भाटिया (निवासी रेजिडेंसी गार्डन), अरविंदर सिंह (जनकपुरी), युवराज सिंह और सत्यवीर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
पहले भी हो चुकी है बड़ी कार्रवाई
बता दें कि एलायंस बिल्डर ग्रुप पहले ही भूमाफिया घोषित किया जा चुका है। वर्ष 2023 में बरेली की सरकारी जमीनों पर कब्जे और अवैध निर्माण के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए करीब 35.11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। उस दौरान ढोल-नगाड़े बजाकर मुनादी कराई गई थी और आरोपियों की कोठियां, दफ्तर, रेजिडेंसी गार्डन और ट्यूलिप टावर की दुकानें सील की गई थीं।
यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित