बरेली : 10-11 मई को लखनऊ में होगा यूपी विद्युत मजदूर संघ का 25वां द्विवार्षिक प्रदेश अधिवेशन, ए.के. शर्मा होंगे मुख्य अतिथि

  • प्रदेश अधिवेशन में तय होगी आंदोलन की रणनीति,
  • ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा होंगे मुख्य अतिथि
  • 10-11 मई को लखनऊ में जुटान
  • विद्युत मजदूर संघ का प्रदेश अधिवेशन

भास्कर ब्यूरो

बरेली। उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर संघ का 25वां द्विवार्षिक प्रदेश अधिवेशन आगामी 10 और 11 मई को डिप्लोमा इंजीनियर संघ प्रेक्षागृह, लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी रविवार को विद्युत निरीक्षण भवन में हुई बैठक के दौरान दी गई। बैठक में संघ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अधिवेशन की तैयारियों पर चर्चा की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि यह अधिवेशन भारतीय मजदूर संघ एवं अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ से सम्बद्ध है। अधिवेशन में प्रदेशभर से करीब 500 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। बरेली से लगभग 75 प्रतिनिधियों के शामिल होने की पुष्टि क्षेत्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने की।

प्रदेश महामंत्री शशिकांत श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा होंगे। अधिवेशन के दौरान 27 सूत्रीय मांगपत्र ऊर्जा मंत्री को सौंपा जाएगा।

मनोज सिंह, क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के 42 जिलों में निजीकरण को लेकर प्रदेशभर के विद्युत कर्मियों में भारी आक्रोश है। इस मुद्दे पर अधिवेशन में भावी आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। इसके अलावा, पावर कॉरपोरेशन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों व मृतक आश्रितों के घरों में मीटर लगाए जाने के विरोध में भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

बैठक में राष्ट्रीय मंत्री राजेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष आकांक्षा सक्सेना, छाया सक्सेना, गीतांजलि शर्मा, बीके ग्वाल, ओमवीर सिंह यादव, मोहम्मद आजम, वैभव गुप्ता, के.वी. यादव, जी.सी. श्रीवास्तव और महेशनंद शर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने की जबकि संचालन जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत