
बरेली : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान को सख्ती से शुरू कर दिया गया है। इसके चलते सोमवार को बीसलपुर रोड स्थित पाँच पेट्रोल पंपों पर यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हेलमेट न पहनकर पेट्रोल भरवाने पहुंचे कई दुपहिया वाहन चालकों को रोका गया और 14 वाहनों के चालान किए गए।
यातायात अधीक्षक अकमल खान ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर यह अभियान पूरे महीने चलेगा। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे वाहन चालकों को न केवल पेट्रोल देने से मना किया जा रहा है बल्कि उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि लोग हेलमेट को बोझ समझते हैं, जबकि सड़क हादसे के समय यह जीवनरक्षक साबित होता है।
यातायात पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे “नो हेलमेट, नो फ्यूल” नियम का कड़ाई से पालन कराएं। इसके साथ ही सभी पंपों को पंपलेट उपलब्ध कराए गए, जिन्हें मुख्य स्थल और वेंडिंग मशीनों पर प्रमुख रूप से प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है, ताकि पेट्रोल भरवाने आए हर दुपहिया चालक और उसकी सवारी इस नियम से अवगत हो सके।
अभियान के दौरान ज्यादातर वाहन स्थानीय लोगों के पाए गए, जिन्हें मौके पर ही नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात पुलिस ने दोपहिया चालकों से अपील की है कि वे स्वयं अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं। अधिकारियों ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और शहर के अन्य प्रमुख पेट्रोल पंपों पर भी इसी प्रकार की सख्ती बरती जाएगी।
ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत
बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज