
- तीन पिचें तैयार, चीफ क्यूरेटर ने किया निरीक्षण
भुवनेश्वर। ओडिशा के कटक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर को होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से पहले यहां के बारबाटी स्टेडियम में तैयारियां तकरीबन पूरी हो चुकी हैं। पूर्वी ज़ोन के चीफ क्यूरेटर अशिष भौमिक ने मंगलवार को स्टेडियम का विस्तृत निरीक्षण कर पिच की तैयारियों और खेल परिस्थितियों का आकलन किया।
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के क्यूरेटर और ग्राउंड स्टाफ के साथ भौमिक मैदान पर मौजूद रहे। उन्होंने सतह की गुणवत्ता, घास की मात्रा, पिच की कठोरता और नमी स्तर जैसे प्रमुख मापदंडों की समीक्षा की ताकि आगामी मुकाबले के लिए आदर्श पिच सुनिश्चित की जा सके। सूत्रों के अनुसार, मुकाबले के लिए तीन पिचें तैयार की गई हैं, जिससे मौसम और टीम रणनीति के आधार पर लचीलापन बना रहेगा। ग्राउंड स्टाफ को अंतिम चरण की तैयारियों के तहत रोलिंग, पानी देना और बाउंड्री मार्किंग जैसी नियमित गतिविधियाँ करते हुए देखा गया।















