बाराबंकी : तेज रफ्तार डबल डेकर बस पलटी, 35 से ज्यादा यात्री घायल, दो गंभीर

बाराबंकी। रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव के पास गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा आधी रात के बाद हुआ, इस हादसे में ढाई दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना पाकर एएसपी, एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। कई यात्री बस के अंदर फंस गए, जिन्हें पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर निकाला।

रेस्क्यू कर घायलों को भेजा अस्पताल

घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल बाराबंकी भेजा गया। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को लखनऊ रेफर किया गया है। राहत-बचाव के दौरान पुलिस को बस के शीशे तोड़कर अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना पड़ा।

मौके पर अफसरों की मौजूदगी

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी और एसडीएम रामसनेहीघाट पुलिस टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायलों को अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने बस को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया।

बस चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और अचानक मोड़ पर संतुलन बिगड़ना दुर्घटना का कारण रहा।

यह भी पढ़े : बहराइच में जहरीली शराब ने ली बिल्लू की जान, गांव में मचा कोहराम

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें