
जैदपुर, बाराबंकी : नगर पंचायत जैदपुर के मोहल्ला संगत स्थित श्रीराम जानकी बालाजी महाराज संगत मंदिर में चल रहे पाँच दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का रविवार को हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। सुबह हवन, पूजन-अर्चना और महाआरती के बाद भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विसर्जन हेतु भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। गणपति महाराज का दिव्य दरबार, राधा-कृष्ण और शंकर-पार्वती आदियोगी की झांकियाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। यात्रा ऊँट-घोड़ों की सवारी, डीजे, ब्रास बैंड, भांगड़ा नृत्य मंडली, शंख, घंटा-घड़ियाल की गूंज और रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आलोकित रही। भक्तजन अबीर-गुलाल उड़ाते हुए गणपति बप्पा मोरय अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय कर रहे थे।
शोभायात्रा संगत मंदिर से प्रारंभ होकर पीर पाजू, छोटी बाजार, छोटा इमामबाड़ा, बड़ी बाजार, सिनेमा हॉल होते हुए थाना चौराहा तक पहुँची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं का स्वागत समाजसेवियों और व्यापारियों द्वारा फूल बरसाकर तथा प्रसाद वितरण कर किया गया।
नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सफाई, चूने का छिड़काव और अन्य व्यवस्थाएँ की गई थीं। वहीं, सुरक्षा की कमान सीओ सदर के नेतृत्व में जैदपुर थाना प्रभारी और पुलिस बल के हाथों में रही। अर्धसैनिक बल भी तैनात रहा और यात्रा के दौरान फ्लैग मार्च निकालकर सुरक्षा का संदेश दिया गया।
थाना चौराहा पर व्यापारी गायत्री जायसवाल द्वारा जलपान की विशेष व्यवस्था की गई। इस अवसर पर पत्रकारों ने भी सहयोग करते हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
धार्मिक उत्साह और सामाजिक एकता से संपन्न यह महोत्सव नगर में भक्ति, सद्भाव और सामूहिक सहभागिता का अद्भुत संगम बन गया।
ये भी पढ़ें:फरीदाबाद : हत्या कर शव जंगल में फेंका, तीन आरोपित गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी : हाथियों के आतंक से परेशान किसानों का फूटा गुस्सा, बेलरायां वन कार्यालय का किया घेराव