बाराबंकी : कल्याणी नदी में नहाते समय युवक का फिसला पैर, डूबने से मौत

बाराबंकी : कल्याणी नदी में नहाने के दौरान एक 25 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बड्डूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुर मजरे सरसवा निवासी पिंटू यादव के रूप में हुई है।

पिंटू लखनऊ में मजदूरी करता था और शनिवार को ही घर आया था। रविवार दोपहर को वह नदी किनारे गया। उसने पुलिया पर अपने कपड़े उतारे और नदी में कूद गया। गहरे पानी में डूबने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से निकाला।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल संजीत सोनकर के अनुसार, घटना स्थल फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में आता है। मृतक पांच भाइयों में वह सबसे छोटा और अविवाहित था। उसके पिता राधेलाल यादव खेती-किसानी करते हैं।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें