Barabanki : होर्डिंग लगाते वक्त बिजली की चपेट में आया युवक, हालत गंभीर

Barabanki : थाना क्षेत्र के कस्बा दरियाबाद में पुलिस चौकी के पास देवा मेला की होर्डिंग लगाते समय एक युवक हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरानगर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए युवक की पहचान शहाबुद्दीन उम्र 30 वर्ष पुत्र शाकिब अली, निवासी नसीरपुर, दरियाबाद के रूप में हुई है। वह देवा मेला की होर्डिंग लगाते समय हाइटेंशन विद्युत लाइन से संपर्क में आ गया, जिससे नीचे गिरकर घायल हो गया। यह मेला बाराबंकी जनपद का बहुचर्चित आयोजन है, जिसका प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है।

घटना के बाद आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

यह भी पढ़े :Today Gold Rate : घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार, नए शिखर पर सोना और चांदी

साउथ से लेकर नॉर्थ तक गूंजा ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जादू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें