
Barabanki : देवा मेला घूमने आए व्यक्ति की हत्या के मामले का खुलासा घुंघटेर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया। हैरान कर देने वाली बात यह रही कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी ने ही ई-रिक्शा चालक को एक लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी।
जानकारी के मुताबिक, हनुमंत लाल अपनी पत्नी पूजा गौतम और बच्चों के साथ देवा मेला घूमने आया था। वापसी के दौरान उसकी हत्या कर दी गई और शव देवा-लखनऊ रोड पर मिला। पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है, लेकिन पुलिस को उसके बयान संदिग्ध लगे।
कड़ाई से पूछताछ में सच्चाई सामने आई कि पूजा गौतम का अपने ही परिवार के भतीजे से अवैध संबंध था, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता रहता था। इससे छुटकारा पाने के लिए पत्नी ने ई-रिक्शा चालक कमलेश पुत्र मूलचंद्र (निवासी चिनहट, लखनऊ) को एक लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी।
योजना के मुताबिक, पूजा अपने पति और बच्चों के साथ देवा मेला घूमने के बाद कमलेश का ई-रिक्शा बुक कर घुंघटेर लौट रही थी। रास्ते में ताहीरपुर मोड़ के पास दोनों ने मिलकर हनुमंत लाल के सिर पर सरिया मारकर उसकी हत्या कर दी और इसे सड़क हादसा बताकर पुलिस व परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की।
पुलिस ने पत्नी और ई-रिक्शा चालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
यह भी पढ़े : Bahraich : औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की नशीली दवाएं और गाड़ी जब्त
Jhansi : टेलीग्राम ठगी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार