
बाराबंकी। फतेहपुर थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 15 हज़ार रुपये का इनामी बदमाश सुनील लोनिया पुलिस की गोली से घायल होकर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में स्वाट और थाना फतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सिहाली मार्ग पर घेराबंदी की थी।
पुलिस के मुताबिक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने पर उसने बाइक छोड़कर भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से वह घायल हो गया। गिरफ्तार आरोपी सुनील लोनिया पुत्र रामबख्श निवासी टेकुवा थाना मोहम्मदपुर खाला को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार सुनील लोनिया के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट शामिल हैं। हाल ही में थाना फतेहपुर क्षेत्र के बेहटी गांव से नकदी व आभूषण चोरी मामले में वह वांछित था और इस पर 15 हज़ार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया कि सुनील लोनिया अपने साथियों के साथ कई थाना क्षेत्रों फतेहपुर, रामनगर, मसौली, बड्डूपुर और जहांगीराबाद में चोरी व लूट की वारदातों में शामिल रहा है। इसके अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।
यह भी पढ़े : New GST Rules : जीएसटी में बदलाव के बाद पीएम मोदी ने लिखा संदेश, कहा- ‘आम लोगों के लिए ये राहत वाला कदम’