बाराबंकी : मन्दिर समिति के साथ उतरा विश्व हिन्दू परिषद, VIDEO देखकर जानिए क्या है पूरा मामला

रामसनेहीघाट बाराबंकी। छोटी हनुमान गढ़ी मे आयोजित हो रही श्रीराम कथा आयोजन को बिना किसी पूर्व सूचना के पुलिस द्वारा रामकथा को रोकने, व्यास पीठ, कथामंच को हटवाने सहित मंदिर के पुजारी तथा समिति के लोगो को अपमानित करने से संबंधित राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपकर कोतवाली प्रभारी पर कार्यवाही की मांग आयोजको व क्षेत्रीय लोगो द्वारा की गई है।

गौरतलब हो कि तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के छोटी हनुमान गढी़ भिटरिया में विगत दस वर्षो से श्री रामकथा महोत्सव सामूहिक कन्या विवाह भण्डारे का आयोजन का कार्यक्रम किया जा रहा था । और इस वर्ष भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम कराने की अनुमति उपजिलाधिकारी द्वारा ली गई थी । किन्तु 27 मई को 7:30 बजे प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा दल बल के साथ पहुंचकर कार्यकर्म को बंद करा दिया गया।श्री राम कथा को बंद कराए जाने पर समिति के सदस्यों वा क्षेत्र के हिंदूवादी सगठनो ने एक बैठक कर निर्णय लिया और साघर्स मोर्चा बनाकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया जिसमे कहा गया है कि हो रहे कार्यक्रम की वजह से सड़क पर कोई आवागमन बाधित नही था।

शुक्रवार को मंदिर पुजारी द्वारा आरती की जा रही थी माइक पर आरती का पाठ हो रहा था तभी कोतवाली प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर आरती को बीच मे ही बंद कराकर जेल भेजने की चेतवानी देते हुए मुकदमा लिखकर जेल भेज देने की बात कही जिसके कारण आरती को बीच मे ही रोकनी पड़ी, ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रभारी निरीक्षक ने कथा मंच, व्यास पीठ को जबरन हटवा दिया जो सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार व्यास पीठ एवं कथा के मध्य हटाना तोडना मंदिर के विग्रह को तोडने जैसा अपराध है वही उक्त कथा समारोह के बाद पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार 33 जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन 31 मई मंगलवार को होना था। तथा कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन द्वारा बाधित किए जाने के कारण 33 नव युगल के सामूहिक विवाह कैसे होगा, पुलिस प्रशासन को अगर असुविधा थी तो उन्हें मंदिर समिति को पुर्व मे सूचना देनी थी लेकिन पुलिस ने तानाशाही रवैया अपनाया नियमों को ताख पर रखकर कार्यवाही से लोगों मे रोष व्याप्त है वही मंदिर समिति ने कोतवाली प्रभारी पर कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए उक्त कार्यक्रम को अबोध रुप से संचालित रहने की मांग की है।

https://youtu.be/5cjsrbptMJQ

इस मामले में विश्व हिंदू परिषद विद्यार्थी परिषद बजरंग दल राष्ट्र संकल्प सेवा सहित अन्य हिंदू संगठनों ने इस कार्यवाही के विरोध में मंदिर समिति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही और सरकार से तत्काल कार्यवाही की मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें