Barabanki : अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, दंपति गंभीर रूप से घायल

Zaidpur, Barabanki : जैदपुर-सिद्धौर मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। पानी टंकी चौराहे के निकट अचानक एक ट्रक (UP32KN8118) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकान में घुस गया। हादसे में घर में मौजूद दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुए रोहित के घर में उस समय परिवार के लोग मौजूद थे। तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुसकर वहां मौजूद अम्बर 52 और उनकी पत्नी 50 को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के पैर टूट गए। टक्कर से मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क किनारे खड़ा विद्युत पोल भी टूटकर गिर पड़ा।

दुर्घटना होते ही स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर जैदपुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जैदपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

गनीमत यह रही कि हादसे के समय घर के अन्य सदस्य अलग हिस्से में मौजूद थे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर हालात काबू में कर लिए।

जैदपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हादसे की जांच की जा रही है कि वाहन किस कारण अनियंत्रित हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें