
बाराबंकी : कोठी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
पहला हादसा : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
पहली घटना 8 अगस्त की रात करीब 2 बजे पश्चिम टेण्ड़वा गांव निवासी ललित कुमार 20 और रुद्र प्रताप सिंह 27 के साथ हुई। दोनों बाराबंकी से घर लौट रहे थे कि माधोनगर गांव के पास पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी कोठी ले जाने पर चिकित्सकों ने ललित को मृत घोषित कर दिया, जबकि रुद्र प्रताप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मृतक के पिता शिवलाल के अनुसार, बेटा और साथी बाराबंकी में चाट का ठेला लगाते थे और रक्षाबंधन पर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया।
दूसरा हादसा : आमने-सामने की भिड़ंत
दूसरी घटना 9 अगस्त की शाम करीब 6 बजे केसरगंज और मीरापुर चौराहे के बीच हुई, जब रामनेवल 32 अपनी माता रामकला और पिता रामहेत के साथ असंद्रा थाना क्षेत्र के जरगांव गांव से मामा के अंतिम संस्कार के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। सामने से आ रहे ढेड़िया गांव निवासी हर्षित कुमार की बाइक से टक्कर में चारों लोग घायल हो गए। सीएचसी कोठी में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने रामनेवल को मृत घोषित कर दिया।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
कोठी थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों हादसों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। विवेचक, चौकी प्रभारी केसरगंज फिरोज खान ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पेड़ गिरने से युवक घायल
उधर, बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर नयापुरवा मजरा आदमपुर भटपुरा के पास सड़क किनारे खड़े जर्जर पाकड़ पेड़ की सूखी डाल गिरने से सतरिख थाना क्षेत्र के छेदानगर निवासी अनूप वर्मा घायल हो गए। भानमऊ चौकी प्रभारी राशिद खान ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिलाकर घर भेज दिया।
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर : पुलिस मुठभेड़ में शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल, तमंचा व बाइक बरामद