
बाराबंकी : रामनगर तहसील अंतर्गत महादेवा पुलिस चौकी के पास रविवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब बाज़ार क्षेत्र में एक लोहे की सीढ़ी में अचानक करंट उतर आया। हादसे में दो दुकानदारों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य लोगों को हल्की झटके की शिकायत रही।
हादसा एक फोटो स्टूडियो के पास हुआ, जो प्रथम तल पर स्थित है। वहां जाने के लिए लगी लोहे की सीढ़ियों में आंतरिक विद्युत वायरिंग से करंट आ गया। उसी दौरान सीढ़ी के पास खड़े संजय (30 वर्ष), निवासी गोबरहा, और हौसला 30 वर्ष, निवासी गुलरिहा करेंट की चपेट में आ गए। दोनों को तत्काल सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय दुकानदारों ने जताया आक्रोश, पूर्व में भी की गई थी शिकायत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिजली के पोल और सीढ़ियों में करंट उतरने की शिकायत पूर्व में भी बिजली विभाग को की गई थी, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। स्थानीय दुकानदारों ने इसे बिजली विभाग की घोर लापरवाही करार दिया।
प्रशासन मौके पर पहुँचा, जांच के आदेश
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार, पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके की बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कराई गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि हादसे की जाँच शुरू कर दी गई है और मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत पीड़ितों के परिजनों को आर्थिक सहायता की प्रक्रिया तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही है।
ये भी पढ़ें: मेरठ: ट्रक से टायर चुराकर भाग रहे बदमाशों से मुठभेड़, पांच गिरफ्तार
AI News : ये 40 नौकरियां हैं AI प्रहार से सुरक्षित, माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट ने बताया भरोसेमंद सच