बाराबंकी : पुलिस मुठभेड़ में दो अन्तरजनपदीय बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

बाराबंकी। कोतवाली नगर क्षेत्र में बुधवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अन्तरजनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, स्वाट/सर्विलांस व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त पर थी। इसी दौरान सुमैया नगर के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो वे तेज़ रफ़्तार से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो शुगर मिल के पास बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। बदमाशों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की।

फायरिंग में एक बदमाश रघुवीर पांडेय पुत्र अवधेश पांडेय निवासी सदरौना, थाना पारा, लखनऊ घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश अजय दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र स्व. ललित निवासी एसटीपी चौराहा, थाना बीबीडी लखनऊ, मूल निवासी दिबियापुर, थाना बिल्हौर, कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल (UP32 JF 1064) तथा 1500 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाश एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं। ये लोग 31 अक्टूबर को कोतवाली नगर क्षेत्र से अपाचे बाइक चोरी करने में शामिल थे। इस मामले में पुलिस पहले ही अभियुक्त श्यामू रावत को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रारंभिक जांच में इन बदमाशों की संलिप्तता शाहजहांपुर, बरेली, अमेठी और रायबरेली में हुई लूट की वारदातों में भी पाई गई है।

गिरफ्तार रघुवीर पांडेय और अजय दीक्षित दोनों के खिलाफ लखनऊ, कानपुर और बाराबंकी समेत कई जनपदों में चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ में शामिल टीम को सराहना दी और घटना का शीघ्र वर्कआउट करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़े : Bihar Chunav : ‘यूपी में श्रीराम ने बदला चुनावी समीकरण तो अब बिहार में माता सीता की बारी…’ जानिए क्या है NDA की जीत का प्लान?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें