बाराबंकी बनेगा ‘उद्योग नगर’, किसानों की मेहनत ने बढ़ाया प्रदेश का गौरव – सीएम योगी

  • 1734 करोड़ की 254 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, पद्मश्री किसान रामशरण वर्मा की मिसाल पेश की

Barabanki : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को फतेहपुर में आयोजित कार्यक्रम में 1734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बाराबंकी को ‘उद्योग नगर’ के रूप में विकसित करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में 232 एकड़ क्षेत्रफल में एक नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जाएगा, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निकट 220 हेक्टेयर में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के विकास का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि बाराबंकी पूर्वांचल का प्रमुख औद्योगिक और निवेश केंद्र बने।

कार्यक्रम में सीएम ने पीएम आवास योजना और कौशल विकास योजना के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए। उन्होंने किसानों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पद्मश्री रामशरण वर्मा और संदीप वर्मा जैसे प्रगतिशील किसान पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा हैं।

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद सरदार पटेल जैसे महान नेता को प्रधानमंत्री बनने से रोका। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने परिवारवाद की राजनीति कर प्रदेश को ‘बीमारू राज्य’ बना दिया था। योगी ने कहा कि भाजपा सरकार में आज किसान खुशहाल है और दोगुना मुनाफा कमा रहा है।

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने दिल्ली ब्लास्ट पर कोई बयान नहीं दिया, लेकिन कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह सशक्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें