Barabanki : तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल, जेवरात और नकदी बरामद

Barabanki : पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वाट, सर्विलांस और थाना मसौली की संयुक्त पुलिस टीम ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें, एक मोबाइल फोन, एक सीएनजी सिलेंडर, जेवरात और 8100 रुपये नकद बरामद किए हैं।

पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अमित वर्मा निवासी बरौलिया थाना बदोसराय, रामराज निवासी भरसवा थाना रामनगर और कैलाश निवासी शुक्लनपुरवा थाना शुक्लई जनपद अमेठी, हाल पता दुबग्गा बाजार लखनऊ के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने इन्हें शहावपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गिरोह पहले भी कई जिलों में चोरी की वारदातें कर चुका है। इनका चौथा साथी मो. अफजल निवासी रसूलपुर, थाना देवा अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण पूर्व में जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध रह चुके हैं और वहीं आपस में मिले थे।

इसके बाद मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों मसौली, सफदरगंज, मोहम्मदपुर खाला, कोतवाली नगर और रामनगर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। गिरफ्तार अभियुक्त अमित वर्मा पर हत्या, गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट समेत 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। रामराज और कैलाश पर भी चोरी व अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने संयुक्त पुलिस टीम को इस सफलता के लिए सराहा है। वहीं फरार आरोपी मो. अफजल की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें