Barabanki : रातों की दहशत अब खत्म … चोरी की अफवाह फैलाने वाले, दो युवक गिरफ्तार

Zaidpur, Barabanki : नगर व आसपास के ग्रामीण इलाकों में पिछले एक सप्ताह से फैली चोरी की अफवाहों ने लोगों को सहमा दिया था। अफवाहों का आलम यह था कि लोग रातभर जागकर रखवाली करने को मजबूर थे। महिलाओं और बच्चों में भी भय का माहौल गहराता जा रहा था।

बुधवार की भोर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी अफवाह फैलाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जान मोहम्मद पुत्र यार मोहम्मद और अली हुसैन पुत्र यूनुस के रूप में हुई है, जो नगर पंचायत जैदपुर के अली अकबर कटरा स्थित कांशीराम कॉलोनी के पीछे किराए पर रह रहे थे।

कस्बा इंचार्ज विनय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटनाओं को लेकर चोर आने की अफवाहें पूरी तरह बेबुनियाद हैं। माहौल बिगड़ता देख अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने ‘करो या मरो’ मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, फाइनल की उम्मीदें बरकरार

श्रेयस अय्यर ने टेस्ट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से मांगा ब्रेक, फिटनेस पर देंगे ध्यान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें