बाराबंकी : महंत की हत्या से अभी भी पूरे क्षेत्र में हलचल

बाराबंकी। कुर्सी के बाबूपुर गांव के बाहर स्थित ब्रह्मदेव बाबा स्थान के महंत की बीते सोमवार रात हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर कुर्सी, घुंघटेर,बड्डूपुर पुलिस के साथ एसपी,सीओ व डांग स्क्वाड मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की। कुर्सी के थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के बाहर स्थित प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मदेव स्थान के 62 वर्षीय महन्त बालक राम यादव की होते समय हत्या कर दी गई। महंत के सिर में किसी भारी वस्तु के चोट के निशान थे ।

एसपी अनुराग वत्स, एएसपी पूर्णेद्र सिंह, सीओ योगेन्द्र कुमार समेत फोरेंसिक और डाग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। महंत मंदिर के भवन में रहते थे। भवन का सामान भी अस्त-व्यस्त मिला तथा एक घंटा भी गायब मिला। आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट के इरादे से महंत की हत्या की गई है। बाबूपुर गांव के ही निवासी  महंत करीब दस साल से यह पर रह कर सेवा कर रहे थे। परिवार में कोई न होने से वह अपना घर त्याग कर सन्यास ले चुके थे।

भोर में हुई हत्या

स्थानीय गांव निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह करीब छह बजे जब वह यहां पर पहुंचा तो बाबा खून से लथपथ पड़े थे। महंत की सांसें चल रही थी। जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सीओ के पहुंचने के बाद पहुंची कुर्सी पुलिस

महंत की हत्या की सूचना के बाद घटना स्थल पर सबसे पहले पीआरवी पुलिस पहुंची।जिसके बाद बड्डूपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिखा सिंह व सीईओ फतेहपुर योगेन्द्र कुमार पहंचे ।लेकिन घंटों बाद भी नवागत कुर्सी थाना प्रभारी और न ही ओदार चौकी इंचार्ज में से कोई भी मौके पर नही पहुंच सके। बड्डूपुर थाना प्रभारी शिखा सिंह व सीओ के पहुंचने के घंटों बाद कुर्सी नवागत प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज व ओदार चौकी इंचार्ज करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंचे। एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि प्रथम दृष्टया महंत की ईंट या फिर किसी वजन वस्तु सिर पर चोट देकर हत्या की गई है। जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक और डाग स्क्वाड की टीम बुलाई गई है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें