बाराबंकी : स्वाट व बड्डुपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 94 हज़ार की चोरी का खुलासा—मारफीन संग दबोचे गए दोनों आरोपी

बाराबंकी : जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्वाट, सर्विलांस और थाना बड्डुपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार को एक ऐसी अपराधी जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस को भी चौंका दिया। गिरफ्तार होने वाले ये कोई और नहीं बल्कि पिता–पुत्र निकले, जो मिलकर योजनाबद्ध ढंग से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

पुलिस ने इनके पास से 26,070 रुपये नकद, 258 ग्राम अवैध मारफीन और एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जो सच सामने आया, उसने अपराध की नई परत खोल दी।

बड्डुपुर बाजार से उड़ाए थे 94 हज़ार रुपये

20 अगस्त को थाना बड्डुपुर क्षेत्र के रीवा सीवा बाजार स्थित जय मां ट्रेडर्स की दुकान पर दोनों पिता–पुत्र ग्राहक बनकर पहुंचे। उन्होंने सीमेंट खरीदने का बहाना किया। दुकानदार जैसे ही गोदाम गया, दोनों ने काउंटर से करीब 94 हज़ार रुपये उड़ा लिए और बाइक नंबर UP 34 DS 8070 से फरार हो गए।

इस घटना के बाद थाना बड्डुपुर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस टीम इनकी तलाश में जुटी हुई थी।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

दिनेश अवस्थी, पुत्र स्व. बेचेलाल, निवासी ग्राम कितुरी, थाना रामपुर मथुरा, जनपद सीतापुर।

मनोज कुमार अवस्थी, पुत्र दिनेश अवस्थी, निवासी ग्राम कितुरी, थाना रामपुर मथुरा, जनपद सीतापुर।

पुलिस के अनुसार, दोनों आपस में पिता–पुत्र हैं।

चोरी से नशे के धंधे तक

पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि चोरी से मिली रकम का इस्तेमाल वे मारफीन खरीदने और बेचने में करते थे। यानी, अपराध की कमाई से नशे का कारोबार। इस खुलासे के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आगे की जांच में कई खुलासों की उम्मीद

पुलिस को शक है कि यह गिरोह सिर्फ बाराबंकी ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी सक्रिय था। बरामद नकदी और मारफीन की जांच की जा रही है। दोनों से पूछताछ में उनके नेटवर्क और अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़ें: झांसी : किराए पर दर्जनों गाड़ियां लेकर गैंग लाखों का नुकसान, पीड़ित वाहन मालिकों ने पुलिस से लगाई गुहार

सीतापुर : 15 लाख की नकली शराब बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें