
- पूरेडलई क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त किया; परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
Pooredalai, Barabanki : शुक्रवार देर शाम पूरेडलई क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई, जहां तेज रफ्तार बालू से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार दंपती को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला का पैर कटकर अलग हो गया, जबकि पति को भी गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, कुद्दूस अहमद निवासी कोपेपुर, थाना पटरंगा (अयोध्या) अपनी पत्नी समीरा बानो के साथ आलियाबाद चौकी क्षेत्र में रिश्तेदारी की शादी में शामिल होने जा रहे थे। सराय बरई नहर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि दंपती सड़क पर दूर तक घिसटते चले गए।
टक्कर के दौरान ट्रैक्टर समीरा बानो के ऊपर से गुजरता हुआ आगे बढ़ गया, जिससे उनका पैर कटकर अलग हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
चौकी सुखीपुर प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि चालक फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।










