
- दूसरे दिन भी चिकित्सकों की गैरहाजिरी पर एसीएमओ ने भेजा कारण बताओ नोटिस, मंत्री की फटकार का नहीं पड़ा असर
बाराबंकी: राज्य मंत्री द्वारा सीएचसी का औचक निरीक्षण किए जाने के बावजूद, अगले ही दिन भी स्वास्थ्य केंद्र में सुधार की जगह लापरवाही की तस्वीर सामने आई। मंगलवार को एसीएमओ डॉ. राजीव कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का निरीक्षण किया, जहां करीब आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित पाए गए।
राज्यमंत्री की चेतावनी के बाद भी गैरहाजिर रहे डॉक्टर
बता दें कि सोमवार को खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह के साथ सीएचसी का निरीक्षण किया था, जिसमें कई डॉक्टर और करीब एक दर्जन कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले थे। मंत्री ने मौके पर ही नाराजगी जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इस निर्देश के क्रम में मंगलवार को एसीएमओ डॉ. सिंह को जांच के लिए भेजा। लेकिन हैरानी की बात है कि मंत्री के औचक निरीक्षण और चेतावनी के 24 घंटे बाद भी स्वास्थ्यकर्मी सुधरने को तैयार नहीं दिखे।
किन-किन कर्मचारियों पर गिरी गाज
निरीक्षण में डॉ. मयंक शुक्ला, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. नीलम वर्मा, स्टाफ नर्स अल्पना वर्मा, प्रभा और बीपीएम आशा गैरहाजिर मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एसीएमओ डॉ. सिंह ने कहा कि जिन कर्मचारियों का संतोषजनक जवाब नहीं आएगा, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सिस्टम पर उठ रहे सवाल
चौंकाने वाली बात यह है कि एक तरफ सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए गंभीर है, वहीं मंत्री के निर्देश के बाद भी चिकित्सकों व स्टाफ पर कोई असर नहीं दिखा। इससे साफ है कि न तो मरीजों की चिंता है, न ही विभागीय अनुशासन का भय।
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/