Barabanki : बंद कनेक्शन पर ₹63,919 का बिल देखकर उड़ गए होश

Dariyabad, Barabanki : ग्राम मिर्ज़ा का पुरवा, मजरा मुरारपुर निवासी महादेव पुत्र मेवा लाल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी बाराबंकी को प्रार्थना पत्र भेजकर विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर की है। उन्होंने बताया कि उनका बिजली कनेक्शन पाँच साल पहले विच्छेदित हो गया था और मीटर स्वयं विभाग में जमा कर दिया गया था। इसके बावजूद 13.03.2024 को विभाग ने उनके नाम पर ₹63,919 का बिल जारी कर दिया, जिसमें मीटर को टूटा हुआ दर्शाया गया है।

महादेव ने कहा कि विभाग के लगातार चक्कर लगाने के बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि बकाया बिल माफ किया जाए और प्रकरण का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

यह मामला संपूर्ण समाधान दिवस, तहसील रामसनेहीघाट के तहत प्रस्तुत किया गया है। प्रार्थना पत्र की आवेदन संख्या 30090025001315 दर्ज की गई है। इस मामले पर अब प्रशासनिक कार्रवाई की निगाहें टिकी हैं, ताकि महादेव और उनके परिवार को न्याय मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें