
- देवा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर खुर्द शारदा नगर किनारे बुधवार की सुबह मचा हड़कंप
Barabanki : देवा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर खुर्द शारदा नगर किनारे बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने झाड़ियों के पास दो सफेद बोरे देखे। चरवाहों ने जब करीब जाकर देखा तो शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किए बोरे बरामद
सूचना मिलते ही कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बोरे खोले गए तो उनमें भारी मात्रा में पटाखों का सामान पाया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों को देखते ही पुलिस ने सुरक्षा कारणों से पटाखों को जब्त कर नष्ट करा दिया।
अनवरी बेहटा की घटना के बाद बढ़ी सक्रियता
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही अनवरी बेहटा गांव में पटाखों के गोदाम जैसी स्थिति में हुए विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया था। घटना में कई लोग घायल हो गए थे और प्रशासन को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही पुलिस और प्रशासन पटाखों की अवैध सप्लाई व भंडारण पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
ग्रामीणों की चर्चा, डर के चलते फेंके गए पटाखे
इब्राहिमपुर खुर्द के ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की बढ़ी हुई चौकसी और लगातार हो रही कार्रवाई से घबराकर किसी ने इन पटाखों से भरे बोरों को झाड़ियों में फेंक दिया होगा, ताकि पकड़े न जाएं। कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बरामद पटाखों को नष्ट करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि ये पटाखे किसके हैं और कहां से आए।