बाराबंकी : पुलिस की तत्परता से दो घंटे में मिला रिक्शा चालक का गुम मोबाइल

  • अलियाबाद चौकी पुलिस की सक्रियता, मोबाइल पाकर चालक ने जताया आभार

बाराबंकी : कोतवाली क्षेत्र के अलियाबाद कस्बे में एक ई-रिक्शा चालक का गुम हुआ मोबाइल फोन पुलिस की तत्परता से महज दो घंटे में बरामद कर लिया गया। इसके बाद मोबाइल उसके वास्तविक मालिक को सौंप दिया गया।
जनपद अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र निवासी कमर अब्बास पुत्र मोहम्मद इरफान ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मंगलवार सुबह वे सवारियों को लेकर दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज पुल तक आए थे। लौटते समय अलियाबाद कस्बे में उनका मोबाइल फोन कहीं गिर गया।अलियाबाद चौकी पुलिस की सक्रियता, मोबाइल पाकर चालक ने जताया आभार

सूचना मिलने पर अलियाबाद चौकी पुलिस टीम के कांस्टेबल शिवशंकर यादव एवं कांस्टेबल अजीत सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरू की और दो घंटे के भीतर मोबाइल बरामद कर लिया। अलियाबाद चौकी प्रभारी राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मोबाइल सुरक्षित मिल गया, जिसे रिक्शा चालक कमर अब्बास को सुपुर्द कर दिया गया। मोबाइल मिलने पर चालक ने पुलिस का आभार जताया।

यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें