बाराबंकी : बिशनपुर में दिखा दुर्लभ पहाड़ी सांप, वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू

बाराबंकी : बिशनपुर में दिखा दुर्लभ पहाड़ी सांप, वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू बुधवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव निवासी रिंकू मिश्रा के घर के पास स्थित शिव मंदिर के समीप एक पहाड़ी प्रजाति का सांप दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और ग्रामीण भयभीत हो उठे।

स्थानीयों की सूझबूझ, वन विभाग की तत्परता

सांप की मौजूदगी की सूचना समाजसेवी धर्मेश मिश्रा ने तत्काल जिला वन अधिकारी को दी, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए वन दरोगा मुनेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक रेस्क्यू टीम को मौके पर रवाना किया। करीब दोपहर 11:30 बजे टीम गांव पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

सावधानी से किया गया रेस्क्यू, सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया

करीब एक घंटे की मशक्कत और सतर्कता के बाद लगभग एक मीटर लंबा दुर्लभ प्रजाति का पहाड़ी सांप सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया। बाद में वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित स्थान पर जंगल में छोड़ दिया।

गांव वालों ने जताया आभार

ग्रामीणों ने वन विभाग की मुस्तैदी और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए जिला वन अधिकारी का आभार जताया। मौके पर पप्पू मिश्रा, योगेश कुमार, छोटू मिश्रा, रिंकू मिश्रा, धर्मेश मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:
मुरादाबाद : मंडी में आत्महत्या से हंगामा, प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ आढ़तियों का विरोध

जालौन: घर में सो रहे दंपति को सांप ने काटा, दोनों की मौत
                

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल